देवरिया, नवम्बर 29 -- मईल(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक युवक से जालसाज ने 32 हजार रुपए की ठगी कर ली। मईल थाना क्षेत्र के पड़री गजराज गांव के रहने वाले अजय रावत ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात में फोन आया और जालसाज ने अपने को पुलिस बताया और बोला कि तुम बहुत अश्लील वीडियो देखते हो और क्राइम करते हो। इसका तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज करना है। इसके लिए तुम पर बत्तीस हजार सात रुपये की जुर्माना लगा हैं। यदि तुम अर्थदंड जमा कर दो तो केस दर्ज नहीं होगी। इसके बाद भयभीत होकर जालसाज के द्वारा भेजे गए एक नम्बर पर फोन पे से ट्रांसफर कर दिया। जब जालसाज से युवक ने रुपये जमा करने के बाद रसीद मांगने के लिए फोन किया तो मोबाइल नम्बर बंद मिला। मामले में जालसाज का शिकार युवक ने शुक्रवार को मईल थाना पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की...