हरदोई, जुलाई 8 -- सांडी। कस्बे के मोहल्ला निवासी युवक पड़ोसी को घर लाने में मदद के बहाने ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया। जालसाज ने उससे 35 हजार हड़प लिए। उसकी ओर से थाने पर साइबर क्राइम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मोहल्ला खालसा निवासी हिमांशु रस्तोगी ने बताया कि शनिवार को पड़ोसी हरिओम सिंह के नाम से उसके मोबाइल पर मैसेज आया। बताया गया कि वह विदेश मस्कट में हैं, घर आना चाहते हैं। लेकिन एजेंट छुट्टी देने के लिए एक लाख मांग रहा है। उसने बताया कि मेरे खाते में एक लाख रुपए नहीं है, तब जालसाज ने अपने व्हाट्सएप स्कैनर को मैसेज पर भेजकर रकम मांगी गई पड़ोसी की मदद के लिए उसने 35 हजार स्कैनर पर डाल दिए। बाद में पता चला कि जालसाज ने धोखाधड़ी की है। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...