गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर गुरुग्राम में एक व्यक्ति को निशाना बनाया है। सेक्टर-46 के विशु गोयल नामक व्यक्ति से ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए दो लाख 80 हजार रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में विशु गोयल ने साइबर अपराध पूर्व ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता विशु गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को अज्ञात आरोपी ने किसी ऑनलाइन माध्यम से उनसे संपर्क किया और धोखाधड़ी से उनके बैंक खाते से दो लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि वे आरोपी की पहचान करने और ठगी गई राशि को ट्रैक करने के लिए तकनीकी जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...