गाज़ियाबाद, दिसम्बर 14 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की न्यू विकास नगर कॉलोनी में पता पूछने के बहाने दो स्कूटर सवार ठगों ने शुक्रवार दोपहर महिला से सोने के कुंडल ठग लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। न्यू विकास नगर कॉलोनी निवासी मोहन लाल की पत्नी सुनीता देवी शुक्रवार दोपहर में घर के दरवाजे पर बैठी थी। इस दौरान स्कूटर सवार दो युवक पहुंचे और राजू नाम के व्यक्ति का घर का पता पूछने लगे। आरोप है कि दोनों ने महिला को सम्मोहित कर कान के कुंडल मांगते हुए एक और कुंडल देने की बात कही। महिला द्वारा कुंडल देने पर दोनों ठग कुंडल लेकर फरार हो गए। ठगों के जाने के बाद पत्नी ने शोर मचा कर आसपास के लोगों की सहायता से उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों ठग फरा...