लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ। गुडंबा में साइबर जालसाजों ने एक महिला के बैंक खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए। जालसाजों ने मोबाइल पर ओटीपी भेजकर ठगी की है। थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड मिश्रपुर निवासी चंदन कुमार के मुताबिक पत्नी का खाता एचडीएफसी बैंक में है। एक सितंबर को मोबाइल पर कई ओटीपी आए। किसी ओटीपी को न शेयर किया गया और न ही कोई जवाब दिया, फिर भी बैंक खाते से एक लाख रुपये जालसाजों ने पार कर दिए। पीड़िता ने बैंक जाकर ओटीपी आने की सूचना दी और जानकारी की तो पता चला कि खाते से तीन बार में 1 लाख रुपये निकले हैं। चंदन ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...