लखनऊ, सितम्बर 24 -- शहर में घूम रहे जमीनों की दलाली करने वाले जालसाजों ने आजमगढ़ के एक व्यवसायी को आर्यावर्त बैंक में बंधक मकान बेच डाला। इसके बाद जालसाजों ने व्यवसायी के खिलाफ न्यायालय में वाद भी दायर कर दिया। व्यवसायी ने बैंक प्रबंधक पर भी जालसाजों से मिली भगत का आरोप लगाया है। दो जालसाजों के खिलाफ बीबीडी थाने में व्यवसायी ने मुकदमा दर्ज कराया है। बीबीडी थाना प्रभारी राम सिंह के मुताबिक पीड़ित व्यवसायी राकेश कुमार आजगमढ़ के छपरा भीलमपुर बुढनपुर के निवासी हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि गोमतीनगर के राजेश शुक्ला से उनकी मुलाकात हुई। राजेश से मकान लेने की चर्चा हुई। उन्होंने बीबीडी के हासेमऊ में स्थित भगवान यादव के मकान के बारे में जानकारी दी। सौदा तय हुआ। लोन लेकर 10 लाख का भुगतान कर मकान का बैनामा करा लिया। 28 फरवरी 2023 को पिता की तबि...