फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने शहर में रह रहे पांच लोगों से शेयर बाजार में निवेश आदि का झांसा देकर करीब 15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पहले मामले में एनआईटी पांच निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर किसी ने उनसे करीब चार लाख रुपये ऐंठ लिए। सेक्टर-21डी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें भी शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर तीन लाख 65 हजार रुपये ऐंठ लिए। दोनों मामले की जांच साइबर थाना एनआईटी की पुलिस शुरू कर दी है। वहीं तीसरे मामले में सेक्टर-15ए निवासी एक व्यक्ति से साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस को बताया कि बीते दि...