बस्ती, अप्रैल 18 -- बस्ती। साइबर थाना पुलिस ने तीन मामलों में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इन तीनों मामलों में पीड़तों ने लगभग 7.9 लाख रुपये गंवा दिए। किसी का मोबाइल हैक कर ओटीपी ले लिया गया तो किसी से ऑनलाइन खरीद के नाम पर ठगा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुरानी बस्ती पुलिस ने संजीव कुमार कसौधन निवासी पुरानी बस्ती की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम ज्वाइन कराकर एडवरटाइज के नाम पर कमीशन देने की बात कही। झांसे में लेकर सात लाख 91 हजार रुपये जमा करा लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है। साइबर क्राइम थाने को दी तहरीर में अमरनाथ सिंह निवासी ने बताया कि 12 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइ...