फरीदाबाद, अगस्त 2 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने दो अलग-अलग व्यक्तियों से झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए। संबंधित पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार पहले मामले में एसी नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले अपने आपको एक निजी बैंक का प्रतिनिधि बताया। साथ ही क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा दिया। इसके बाद पुराने क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी लेकर करीब दो लाख 18 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी। वहीं दूसरे मामले में दयाल बाग निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर किसी ने कॉल ...