लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने तीन के खाते से 1.55 लाख रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने हजरतगंज और हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकीपुरम के वशिष्ठ पुरम निवासी आशु सिंह के मुताबिक कुछ समय पहले उन्होंने कैंपा कोला की फ्रेंचाइजी के लिए गूगल से वेबसाइट सर्च कर आवेदन किया था। वेबसाइट पर आवेदन के बाद जालसाज ने कंपनी का प्रतिनिधि बताकर ने उनसे विभन्नि शुल्कों के नाम पर 99 हजार पांच सौ रुपये ले लिए। रुपए का भुगतान करने के बाद भी फ्रेंचाइजी नहीं मिली। आशु ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, हुसैनगंज के एपीसेन रोड निवासी रवि वर्मा के बैंक खाते से ने 20 हजार रुपए पार कर दिए। उधर, कुछ दिन पहल हजरतगंज स्थित आर्यन होटल के कैशियर सतप्रीत सिंह के मुताबिक उनका मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद उनके खाते से 36 हजार रुपये ...