बरेली, सितम्बर 11 -- फरीदपुर। कस्बे की एसबीआई शाखा के एटीएम में घुसे जालसाजों ने ग्राहक का डेबिट कार्ड बदलकर उसके खाते से 24 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से जालसाजों को चिह्नित करने में जुटी है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव रसुईया निवासी शैलेंद्र यादव बुधवार को फरीदपुर की एसबीआई शाखा में अपने खाते से रकम निकालने आए थे। शैलेंद्र ने बताया कि वह एटीएम बूथ में घुसे तो दो लोग पीछे से पहुंच गए। उन्होंने रुपये निकालने में सहयोग करने का झांसा देकर डेबिट कार्ड ले लिया। इसके बाद कार्ड बदल कर ले गए। कुछ देर बाद उनके खाते से 24 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। इस पर वह बैंक पहुंचे और डिटेल ली तो पता चला कि दो बार में उनके खाते से 24 हजार की रकम निकाली गई। शैलेंद्र ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...