गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने ओटीपी के जरिये मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक के खाते से एक लाख रुपये साफ कर दिए। घटना के संबंध में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दुहाई गांव में रहने वाले सौरभ चौहान का कहना है कि बीते तीन सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। इसके बाद उनके पास अलग-अलग नंबरों से लगातार ओटीपी संदेश आने लगे। थोड़ी ही देर में उनके खाते से एक लाख रुपये साफ हो गए। मोबाइल पर रकम निकासी के संदेश आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला, जिसके बाद उसने पुलिस से गुहार लगाई। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...