सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के खाते से जालसाजों ने जालसाजी कर 48 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक में पैसा निकालने पहुंचे व्यक्ति ने खाते में जीरो बैलेंस देख उसको होश उड़ गए। क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी राजू पुत्र छविलाल का यूपी ग्रामीण बैंक पथरा बाजार में बचत खाता खुला हुआ। इनके खाते से आठ अगस्त की शाम सात बजे 10 हजार, 11 अगस्त को दो बार में 20 हजार, 12 अगस्त को 10 हजार व 13 अगस्त को आठ हजार रुपये निकाले गए। मजे की बात यह है कि चार दिनों में युवक के खाते से सभी पैसे आधार से निकाले गए हैं जबकि पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह 26 अप्रैल के बाद न बैंक गया और न ही आधार से कोई पैसा निकाला है। इसके बाद भी खाते से पैसा निकल गया। राजू को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह गुरुवार को बैंक पर किसा...