गोरखपुर, अप्रैल 25 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद गीडा थाना क्षेत्र के खानिमपुर निवासी एक व्यक्ति से फोन पर जान पहचान बनाकर जालसाज ने 35 हजार की जालसाजी कर ली। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के खानिमपुर निवासी कृष्ण मोहन शर्मा ने पुलिस को बताया 15 अप्रैल को एक फोन नम्बर से फोन आया। उस जालसाज ने कहां भाई साहब मैं आपको जनता हूं। मेरे लड़के की तबीयत बहुत खराब है। उसने मोबाइल नम्बर पर 50 हजार भेजने के लिए कहा। उसकी बातों में आकर बताए गये नम्बर पर 35 हजार रुपये भेज दिया। उसके बाद जब उस नम्बर पर फोन कर रहा हू तो वह नम्बर बंद बता रहा है। तब मुझे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने तहरीर पर विजेन्द्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...