सहरसा, मई 1 -- सहरसा, पुलिस ने सदर थाना कांड संख्या-510/25 के प्राथमिकी अभियुक्त बटराहा वार्ड 26/35 निवासी राजा कुमार को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। सदर थाना क्षेत्र के बटराहा निवासी अश्विनी कुमार झा की बाइक बीआर 19 जे 9628 बीते 21 अप्रैल को चोरी हो गई थी। बाइक अलीनगर निवासी एजाज अहमद अपने घर लेकर गया था। जो उसके अलीनगर स्थित घर के बाहर से चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट सदर थाना कांड संख्या 510/25 दर्ज हुई थी। बाइक का नबंर प्लेट आदि बदल दिया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...