गिरडीह, सितम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जालसाजी कर दूसरे की जमीन को अपना बता कर एकरारनामा करने एवं 4 लाख 90 हजार रूपये की ठगी किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह की अदालत में पचंबा थाना क्षेत्र के बक्सीडीह निवासी मनोरमा सिन्हा पति चंदन कुमार सिन्हा द्वारा दायर परिवाद पत्र के आलोक में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी निवासी ओम प्रकाश मंडल एवं मृणाल प्रकाश को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में आरोपियों पर मारपीट करने एवं धमकी देने समेत कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...