गोंडा, मई 14 -- गोंडा, संवाददाता। पोर्टरगंज पथवलिया निवासी मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति से जालसाजी कर बैनामा कराने का मामला सामने आया है। उसकी पत्नी शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया निवासिनी कुसुम ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि उसके पति अशोक कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उन्हें कुछ लोग बीते 24 अप्रैल आरोपी जबरन गाडी पर बैठाकर मोहल्ले से उठा ले गये। आरोप है जबरदस्ती धोखाधड़ी करते हुये ग्राम केशवपुर पहाड़वा में स्थित जमीन का बैनामा करा लिया है। जब पीड़ित के मोबाइल पर बैनामा रजिस्ट्रेशन के लिए मैसेज आया तो तुरन्त अपने अधिवक्ता के साथ रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची तो आरोपी भाग गये। पीड़िता की बेशकीमती जमीन को षडयंत्र के...