लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- शहर निवासी दो महिलाओं ने तीन लोगो पर धोखाधड़ी कर बैनामा कराकर पैसा बसूलने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला कुम्हारनटोला निवासी सुमित्रा मिश्रा पत्नी पंकज मिश्रा और स्नेह देवी पत्नी ओमप्रकाश मिश्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा स्थित गाटा संख्या 270 का कुछ भाग मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी रीतू देवी पत्नी अनिल कुमार व मधु पत्नी रावेन्द्र कुमार ने सात लाख रुपये लेकर बैनामा कराया था। जब वह लेखपाल को लेकर मौके पर पैमाइश कराने गईं तो मौके पर उक्त गाटे की जमींन ही नहीं मिली। रीतू देवी और मधू का कहना है कि उक्त लोगों ने जालसाजी कराकर बैनामा कराया है। जब उन्होंने रीतू देवी के पति अनिल कुमार से पैसा मांगा तो पैसा...