गोरखपुर, सितम्बर 23 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शाखा की ग्राहक गायत्री देवी के खाते से फर्जी चेक के माध्यम से 1.95 लाख रुपये निकालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बिहार के पटना जिले की आदर्श कॉलोनी खेमनी चक निवासी दीपा कुमारी को आरोपित बनाया है। पीएनबी पिपराइच शाखा प्रबंधक राम आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि गायत्री देवी ने 18 मार्च 2025 को लिखित शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि 13 मार्च 2025 को चेक संख्या 575757 से 98,300 रुपये और चेक संख्या 575758 से 97,300 रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए गए। बैंक ने जांच में पाया कि गायत्री देवी के पास मौजूद चेक सही हैं, जबकि दीपा द्वारा प्रस्तुत चेक फर्जी था। बैंक ने कोर्ट से मदद ली और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...