सीतामढ़ी, अप्रैल 30 -- सुरसंड। सुरसंड पुलिस की तत्परता से फिरौती के लिए जालंधर से अपहरण कर लायी गयी बच्ची की जान बच गयी। आरोपित ने बच्ची के परिजनों को आधा घंटे में फिरौती की रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी। इसके बाद पंजाब पुलिस की सूचना पर सुरसंड पुलिस ने अपने क्षेत्र के करड़वाना कोरियाही गांव में मंगलवार को छापेमारी कर आधा घंटे के अंदर बच्ची सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि, अपहरणकर्ता भाग गया। बच्ची के बरामदगी के बाद सुरसंड पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचित कर दिया है। वहीं अपहरणकर्ता करड़वाना गांव निवासी रामसिकिल राय के पुत्र बेचन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि करड़वाना गांव निवासी बेचन कुमार पंजाब के जालंधर जिला के फीलपुर थाना क्षेत्र में रहकर काम करता है। फिरौती के लिये उसने वहां क...