पीलीभीत, अप्रैल 8 -- विदेश जार्जिया भेजने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। पीड़ित की तहरीर पर थाना गजरौला पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों ने टूरिस्ट वीजा पर उसको जार्जिया भेज दिया था। किसी तरह वापस आकर उसने रुपये मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के दौलतपुर पट्टी निवासी मुमताज अली ने एसपी के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि पांच अप्रैल को उसकी मुलाकात हरप्रीत सिंह पुत्र जीत सिंह व सोनू सिंह निवासी सकरिया थाना गजरौला से हुई थी। उक्त लोगों ने उसे विदेश जार्जिया भेजने का आश्वासन दिया। जिसके ऐवज में सात लाख रुपये मांगे। इस पर पीड़ित ने 25 मई 2024 को तीन लाख रुपये दिए। उसने व उसके ...