प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। जार्जटाउन के अमरनाथ झा मार्ग पर सीएम ग्रिड योजना से चल रहे निर्माण कार्य के बीच नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के सभी पोल हटा दिए हैं। इससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा हो गया और दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इससे नाराज स्थानीय पार्षद व अन्य नागरिकों ने क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि जार्जटाउन में हजारों लोग इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। इस वक्त जबकि माघ मेले के कारण जगह-जगह रूट डायवर्जन चल रहा है तो यहां पर लोगों का आना अधिक हो गया है। ऐसे में इस मार्ग पर प्रकाश का प्रबंध तत्काल कराया जाए। स्थानीय पार्षद आशीष द्विवेदी व कमलेश तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी की। सड़क पर जाम कर दिया। पार्षदों का कहना है कि विद्युत पोलों की गारंट...