गुमला, सितम्बर 14 -- जारी। जारी 2 हाई स्कूल के सभागार में शिक्षक-अभिभावक मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाईक,शिक्षक एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि बड़ाईक ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को प्रतिदिन समय पर विद्यालय भेजें, ताकि उनका भविष्य संवार सके। एचएम जोसेफा टोप्पो ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की सलाह दी। मौके पर सीसी करमटोली मुखिया फुलमाईत देवी, रोशन बखला, विक्टोरिया एक्का, अमिता तिर्की, अशोक खलखो, राजीव रंजन मिंज, अशोक केरकेट्टा, नवीन कुमार सिंह,...