गुमला, सितम्बर 25 -- जारी। झारखंड शिक्षा परियोजना से प्राप्त 14 और कल्याण विभाग से 69 साइकिलें शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जारी में बीपीएम सरफराज अंसारी द्वारा वितरित की गईं। वितरण का लाभ वर्ग आठ के 2025-26 सत्र में अध्ययनरत छात्रों को मिला। बीपीएम ने बताया कि साइकिल मिलने से छात्र स्कूल समय पर पहुंच सकेंगे और दूर-दराज से आने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा दे रही है और छात्रों के लिए हर संभव सुविधा प्रदान कर रही है। मौके पर बीआरपी रीना कुमारी, निर्भय कुमार, सेवन्ती कुमारी सहित शिक्षक और बच्चे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...