गंगापार, अगस्त 29 -- शुक्रवार को जारी बाजार स्थित इफको खाद विक्रय केंद्र पर इफको एमसी का ग्यारहवां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आर.पी. सिंह बघेल, अक्षय पाण्डेय, अरविंद द्विवेदी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। अरविंद द्विवेदी ने किसानों को धान की फसल में लगने वाले रोग और कीट नियंत्रण की जानकारी दी। वहीं प्रबंध निदेशक मनोज वार्ष्णेय ने वीडियो संदेश के माध्यम से संगठन के सिद्धांत सही दवा, सही दाम और किसान सुरक्षा बीमा पर प्रकाश डाला। अंत में संयोजक मुकेश सिंह, बिहारी व अक्षय पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...