गुमला, नवम्बर 3 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड के सीसी पतराटोली संकुल में सोमवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों की रसोइयों ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट पाक कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन तैयार कर निर्णायकों को प्रभावित किया। मौके पर उपस्थित एमडीएम प्रभारी शांति मिंज ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालयों के रसोइयों को प्रेरित करना है ताकि वे बच्चों के लिए पौष्टिक, स्वादिष्ट और संतुलित मध्याह्न भोजन तैयार करें। निर्णायक मंडल द्वारा व्यंजनों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें सिकरी की सैरून बीबी और पुन्य देवी ने प्रथम , सीसी पतराटोली की पंकज देवी और मोनिका देवी द्वितीय रही। कार्यक्रम में सीआरपी दिनेश नंद, सचिव रोसकांता मिंज, प्रभुदास तिग्गा, लुईस कुजूर...