गुमला, जून 6 -- जारी। प्रखंड परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेएसएलपीएस के सदस्यों और प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उर्मिला केरकेट्टा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। बीपीएम दिलशाद हुसैन ने बताया कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करने और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...