हाजीपुर, जनवरी 15 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग रामपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन के पास स्थित एक घर में गुरुवार को पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में बिक्री के लिए काफी मात्रा में विदेशी शराब रखी गयी है। पुलिस ने जब उक्त घर में छापेमारी की तो वहां से 5 कार्टन करीब 61 लीटर विदेशी शराब बरामद हुयी। वहीं शराब करोबारी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि जारंग रामपुर गांव का रहने वाला सौरभ कुमार चोरी छिपे बाहर से शराब मंगवाकर यहां उचे दाम में बेचने का काम करता है। इस मामलें में सौरभ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...