मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड से गुजरनेवाली बागमती व सियारी नदी उफान पर है। जमालपुर कोदयी, शिवदाहा, बरुआरी, केवटसा व कांटा पिरौंछा उत्तरी पंचायत, लोमा, कमरथू, कांटा पिरौंछा दक्षिणी, बलौरनिधि, लदौर व सुस्ता पंचायत पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। एनएच 27 स्थित जारंग से एनएच 527सी भूसरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कमरथू व लोमा में कई जगहों पर एक से दो फीट पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। हनुमान नगर से जांता कांटा जाने वाली मुख्य सड़क पर नाजिरपुर व कांटा में जगह-जगह जलभराव है। नाजिरपुर, महुआरा, जगनियां, थरमा समेत कई जगहों पर जमींदारी बांध टूट चुका है। इससे पहले जमींदारी बांध हरपुर में टूटा था। बलौरनिधि में ब्रह्मस्थान के पास बांध टूटने से गांव में पानी प्रवेश करने लगा है। इससे करीब एक दर्जन पंचायत के लोग...