भभुआ, जून 21 -- (पेज चार) भगवानपुर। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच का इंग्लैंड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और शुभन गिल द्वारा शतक लगाने पर क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। हरिशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, दशरथ साह, मुरारी पांडेय आदि खेल प्रेमियों ने कहा कि टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा, जो इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दिनभर हावी रहे। पेंशन बढ़ाने का पेंशनधारियों ने किया स्वागत भगवानपुर। बिहार सरकार द्वारा लंबे अरसे बाद सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धा, विधवा और दिव्यांग की पेंशन की राशि 400 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 700 रुपए प्रतिमाह करने पर स्वागत किया है। दिव्यांग कृपानारायण तिवारी और जोगेंद्र प्रसाद ने बताया कि हालांकि यूपी सहित अन्य राज्यों से अभी अपने यहां पेंशन क...