देवघर, जून 3 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ-चितरा मुख्य पथ पर चरगमारा के समीप घुमावदार मोड़ पर असंतुलित होकर एक जायलो कार खेत में गिर गयी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बाबत पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी कार चालक सरबजीत सिंह ने कहा कि वहलोग कार से देवघर जा रहे थे, उसी दौरान सड़क पर बालू जमा होने के कारण कार असंतुलित होकर खेत में उतर गयी। जिससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सारठ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन जब्त कर थाना ले आयी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। वाहन सवार सभी लोग थाने में काफी परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...