बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच। शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में प्रबन्ध कमेटी अध्यक्ष बकाउल्ला, प्रभारी मैनेजर हाजी अलीमुलहक की देखरेख में अंदरूनी शाही मस्जिद सहित सात मस्जिदों में रोजाना शाम को इफ्तारी के इंतजाम किए जा रहे है। दरगाह आने वाली महिला जायरीन रोजेदारो को भी अलग व्यवस्था की जाती है। जिसकी देखरेख नायब सदर मकसूद अहमद रायनी, गिरदावर हाजी अजमत उल्ला, अधिवक्ता दिलशाद अहमद, बच्चे भारती, इलियास अली शब्बू आदि कर रहे है। यह सिलसिला लगातार पूरे रमजान माह तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...