गिरडीह, नवम्बर 27 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ गांव से बुधवार को जायरीनों का एक जत्था मो. सलीम और मो. कमरुद्दीन की अगुवाई में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुआ। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम, झामुमो प्रखंड सचिव मो शब्बीर ने सभी जायरीनों को फूल माला पहनाकर विदा किया। इस क्रम में सभी जायरीनों ने कहा कि वह सभी अजमेर शरीफ पहुंचकर ख्वाजा गरीब नवाज की दर पर मुल्क में अमन, भाईचारगी, शांति, गंगा-यमुना की तहजीब हमेशा कायम रहे व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...