लातेहार, सितम्बर 13 -- बेतला प्रतिनिधि । जायरिनों का जत्था बेतला से शुक्रवार को उमरा के लिए रवाना हुआ। जत्थे में सपरिवार शामिल शरीफ अंसारी,अस मोहम्मद और नियामत अली को लोगों ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। वहीं जत्थे में शामिल सदस्यों ने सड़क मार्ग से नई दिल्ली जाने और वहां से फ्लाइट के द्वारा जेद्दा जाने की बात बताई। साथ ही मक्का जाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और सलामती के लिए खुदा से दुआ मांगने की बात कही। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, आवामी सदर हसीबुल्लाह अंसारी, खुर्शीद अंसारी, अब्दुल हलीम, अरमान अली, साजिद अंसारी, तैय्यब हुसैन, फिरोज अंसारी, फैज अहमद समेत अधिक संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...