पिथौरागढ़, दिसम्बर 1 -- पिथौरागढ़। भाटकोट क्षेत्र में जायका होटल व रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ। सोमवार को रिटायर सीनियर नर्सिंग अधिकारी शांति उपरारी ने रिबन काटकर होटल का शुभारंभ किया। रेस्टोरेंट संचालक अर्चित ऊपरारी ने बताया कि बाहर बड़े शहरों जैसी बेहतरीन सुविधा वह अपने यहां दे रहे हैं। रेस्टोरेंट में शुद्ध खाने के साथ ही होमस्टे सुविधा भी दी गई है। इस दौरान दीक्षा सौन,पुष्पा राणा, अर्चित, राम सिंह , जगत सिंह खाती, किशन भंडारी,जानकी खत्री, शान्ति देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...