संभल, सितम्बर 22 -- जायंट्स ग्रुप ऑफ़ वूमेन पावर एवं वूमेन प्राइड द्वारा रविवार को सीता रोड स्थित विनायक गार्डन में जॉइंट सेवा सप्ताह मनाया गया । सेवा सप्ताह के पांचवें दिन पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने विनायक गार्डन में फलदार ,छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया जिनमें एलोवेरा, अश्वगंधा, अशोक करी पत्ता , आंवला ,तुलसी, नीम गिलोय अदरक अमरूद आदि पौधे लगाए गए। बच्चों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया । इस अवसर पर ग्रुप की दोनों अध्यक्ष शुभा कागजी व अलका मंगल, शुभ्रा अग्रवाल प्रीति अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल शिवानी अग्रवाल, सारिका, शिप्रा, नैना, आंचल, मनीषा, नीतू, रेशू, निधि, पूजा, अदिति, मानसी, प्रियांशी, काव्या, निमिषा, अंजलि, साधना, नीतू, मीनाक्षी, राधिका, दीपिका आदि ने सहयोग किया ।

हिंद...