बदायूं, अगस्त 21 -- जायंट्स ग्रुप बिसौली महिला समृद्धि द्वारा 22 अगस्त को तृतीय ब्लड कैंप का आयोजन किया जाएगा। ग्रुप की पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की है। वहीं, रक्तदान शिविर से जुड़ी टीम लगातार लोगों के बीच पहुंचकर रक्तदान शिविर का प्रचार प्रसार कर रही है। ग्रुप द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम राशि कृष्णा के साथ अतिथि के ररूप में नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह को रक्तदान शिविर में आमंत्रित किया। इस मौके पर ग्रुप की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल, सचिव आंचल वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष ऋतु साहनी, रूपम गुप्ता, कंचन सक्सेना, पिंकी वार्ष्णेय, स्वाति गुप्ता, पारुल अग्रवाल, सरिता वार्ष्णेय आदि सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...