मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। रक्षाबंधन पर पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही। शास्त्री पुल से लेकर नटवां, शीतला मंदिर और शहरी इलाकों में भी लोग जाम से जूझते नजर आए। वहीं शास्त्री पुल भीषण जाम की स्थिति को देखते हुए एसएसपी सोमेन बर्मा और एएसपी सिटी सड़क पर नजर आए। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सक्रिय करते हुए जाम में फंसे वाहनों को निकलवाया। घंटों बाद वाहनों को कतारबद्ध तरीके से गुजारा गया। तब जाकर मार्ग पर आवागमन सुचारु रुप से शुरु हुआ। त्योहार के मद्देनजर सड़कों पर वाहनों की संख्या दोगुनी हो जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे दोपहर शास्त्री पुल से लेकर नटवां, शीतला मंदिर और उधर विंध्याचल तक जाम के झाम में लोग फंसे रहे। उधर अपने भाई को राखी बांधने आ रही बहनों को भी जाम का दंश झेलना पड़ा। एसएसपी सोमेन बर्मा संकट मोचन,...