जमुई, जुलाई 4 -- जमुई, निज संवाददाता सिकंदरा चौक जो नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के मार्ग को जोड़ता है। लेकिन इस चौक पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। जिस कारण राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही सिकंदरा चौक पर मौजूद व्यवसायियों को इस जाम से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जाम होने के कारण कोई भी ग्राहक इनके दुकान पर नहीं रूकने के कारण इन का दुकान नहीं चल पाता है। वहीं बाजार अंदर बाजार की बात करें तो उसकी भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है। एक-दो वाहन अगर आमने-सामने आ जाए तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सिकंदरा नगर पंचायत के व्यवसायियों ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन जाम की समस्या का निदान करें ताकि सिकंदरा के व्यवसायी अपना व्यवसाय ठीक ढ़ंग से कर सके और अपने परिजरों का भरण-पोषण करने में परेशानी नहीं उठानी पड़े।

हिंद...