बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- जाम से शहर में बढ़ता है प्रदूषण : शहरवासियों ने कहा जाम सिर्फ लोगों के लिए मुसिबत नहीं है, बल्कि इससे शहर में प्रदूषण भी बढ़ता है। जाम में फंसे होने के कारण वाहन को चालू रखना मजबूरी होती है। इससे वाहनों से निकलने वाले धूआं से पीछे खड़े अन्य चालकों को काफी परेशानी होती है। सबसे अधिक जाम नईसराय, खंदकपर, भरावपर, देवीसराय, अस्पताल चौक पर लगता रहता है। वहां ट्रैफिक व्यवस्था होने के बावजूद जाम से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। टेंपो के लिए होनी चाहिए स्टैंड : चौक चौराहों पर ही पुलिस के रहते दिनभर टेंपो व ईिरक्शा लगे रहते हैं। वहां से अधिकारियों का काफिला भी दिनभर गुजरता रहता है। बावजूद, इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। शहर में कारगिल चौक को छोड़कर अन्य कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे वे सड़कों पर ही वाहनों को लगाते ...