मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने बाजार में पूरे दिन लगे रहने वाले जाम पर रोष जताया है। गुरुवार को बर्तन बाजार में हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि टाउन हाल से मंडी चौक तक लगे रहने वाले जाम से दुकानदारी ठप हो गई। कहा कि कई बार नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया। मगर जाम बढ़ता जा रहा है। विवश होकर व्यापारी आंदोलन का मूड बना रहे हैं। जल्द ही ज्ञापन देकर बाजार बंदी का ऐलान किया जाएगा। अजय अग्रवाल सहित संजय सहगल, अभिषेक अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अंबरीष, भूपेंद्र गुप्ता, तरुण आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...