दरभंगा, दिसम्बर 3 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिले में निर्माणाधीन आरओबी के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कार्यों की प्रगति, बाधाओं तथा त्वरित समाधान पर चर्चा हुई। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, कार्य प्रमंडल दरभंगा के वरीय परियोजना अभियंता ने पंडासराय गुमटी, बेला गुमटी, कगवा गुमटी तथा चट्टी गुमटी पर चल रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी से डीएम को अवगत कराया। जाम से मुक्ति के लिए अतिरिक्त व्यवस्था का प्रस्ताववरीय परियोजना अभियंता ने दिया। बताया कि एलसी टू स्पेशल में जाम की समस्या को कम करने के लिए छह सेल कल्वर्ट से कनेक्ट कर सर्विस रोड को एक्जिस्टिंग ब्रिज की बाईं ओर से भी शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके माध्यम से आवागमन सुगम होगा तथा कार्य की गति और बढ़ेगी। संबंधित पदाधिकारियों ...