जमशेदपुर, अगस्त 10 -- जमशेदपुर। जदयू पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और बढ़ते ट्रैफिक जाम पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मानगो पुल, जुगसलाई-स्टेशन मार्ग और बिष्टूपुर गोलचक्कर समेत कई इलाकों में घंटों जाम लग रहा है, जिससे एंबुलेंस सहित आपातकालीन वाहन भी फंस रहे हैं। 15 मिनट की दूरी तय करने में लोगों को 2-3 घंटे लग रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी थाना क्षेत्रों में जाम नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...