हापुड़, जून 13 -- छिजारसी टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। गुरुवार को टोल प्लाजा पर करीब आधा घंटे से अधिक का जाम लगा रहा। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुरादाबाद निवासी जावेद खान ने बताया कि किसी जरूरी काम से दिल्ली जाना था। छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचने पर जाम का सामना करना पड़ा। जिसके चलते गंतव्य पर पहुंचने पर देर हो गई। उन्होंने बताया कि छिजारसी टोल प्लाजा पर आप किसी भी समय आ जाओ तो जाम की समस्या से गुजरना पड़ेगा। करीब आधा घंटा खड़ा होना पड़ा ओर अपनी गाड़ी के नंबर का इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद नंबर आया ओर अपने गंतव्य की ओर जल्दी रवाना हो गए। जुर्माना लगने के बाद भी नहीं सुधरे हालात एनएचएआई ने छिजारसी टोल प्लाजा पर जाम लगने के कारण पांच लाख रुपये का जुर्माना...