लखीसराय, जुलाई 24 -- बड़हिया। नगर परिषद क्षेत्र से होकर गुजरने वाले एनएच 80 पर बुधवार को दोपहर बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे आमजन और वाहन चालकों को काफी समय तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की शुरुआत दोपहर बाद हुई, जो करीब घण्टे भर रही। उमस भरी गर्मी में लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई। जाम का मुख्य कारण एक बड़े ट्रक का श्रीकृष्ण चौक पर खराब हो जाना था। श्रीकृष्ण चौक पर संकीर्णता और तीखे मोड़ पर ही ट्रक का खराब हो जाना हर किसी के लिए मुसीबत बन गया। इस वजह से पीछे से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान यात्रियों की परेशानी चरम पर रही। न तो वाहन आगे बढ़ पा रहे थे और न ही पीछे लौटने की कोई गुंजाइश बची थी। कई लोग गाड़ियों से उतर कर पैदल ही आगे निकलने लगे। तो कई यात्रियों में झुंझलाहट और गुस्सा देखने को मिला। इस...