रुडकी, जून 8 -- मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान करीब तीन घंटे तक हाईवे पर रुट को डायर्वट करना पड़ा। नारसन से वाया लखनौता चौक होते हुए वाहनों को भेजा गया। इस दौरान भारी वाहन रोड पर ही खड़े हो गए, जिनकी वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही। उधर दूसरी ओर वीकेंड और चारधाम यात्रा सीजन की वजह से रविवार को हाईवे पर यातायात का दबाव भी काफी अधिक था। कुछ यात्रियों ने अपने वाहनों को गांव के रास्ते से निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रास्ता मालूम नहीं होने की वजह से भीषण गर्मी में उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिसकर्मी भी लगातार जाम खुलवाने के लिए वाहन चालकों को रूट समझाते हुए जूझते रहे। शाम तक लोग जाम के झाम में फंसते रहे और निकलते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...