मथुरा, अक्टूबर 23 -- यमद्वितीया (भाईदूज) पर उमड़ी भीड़ और वाहनों के चलते महानगर की सड़कें दिनभर जाम से जूझती रहीं। प्रत्येक मुख्य मार्ग पर दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं। वाहनों को आगे बढ़वाने में यातायात पुलिस के पसीने छूटते रहे। महानगर की सड़कें ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े प्रमुख चौराहे भी जाम के झाम में फंसे रहे। एक किलोमीटर की दूरी भी तय करने में आधा घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। जबरदस्त ट्रैफिक के कारण सड़कों पर वाहनों का शोर होता रहा और जाम में फंसे लोग परेशान रहे। गुरुवार को सुबह से ही जाम का झाम पैर पसारने लगा। महास्नान की वजह से पुराने शहर में चौपहिया वाहन, ई-रिक्शा व ऑटो पर प्रतिबंध था। स्वामी घाट और छत्ता बाजार और बंगाली घाट की ओर से दुपहिया वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया। इसके बावजूद पुराने शहर की सड़कें जाम से अटी रहीं। इ...