गोंडा, मार्च 4 -- गोण्डा, संवाददाता। रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार को दुकान व कार्यालय खुलने के कारण लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे शहर पूरे दिन जाम से फंसा रहा। लोग घंटों जाम में फंसकर परेशान हो रहे थे, इस दौरान लोगों समय से अपना काम नहीं कर पाए। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। शहर में जाम लगना तो अब आम बात है। शहरवासियों के अलावा ग्रामीण इलाकों के लोग भी मुख्यालय में खरीदारी से लेकर जरूरी काम निपटाने आते है। ऐसे में शहर में लोगों की भीड़ रहती है। वहीं रविवार को बंदी के बाद सोमवार को दुकानों व कार्यालयों के खुलने से स्थिति और भयावह हो गई। शहर में हर तरफ जाम ही जाम लगा रहा है। इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में शुमार चौक बाजार, ठठेरी बाजार, भरत मिलाप चौराहा, उतरौला रोड, ईदगाह बाजार, महिला अस्पताल के आसपास, स्टेशन रोड, जिला अस्...