बिहारशरीफ, नवम्बर 9 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इन दिनों हरनौत बाजार रोजाना जाम से कराह रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी इसे देखते हुए अनजान बने हुए हैं। थाना मोड़ से चंडी मोड़ की महज 200 मीटर दूरी पार करने में बाइक व बसों को 20 से 25 मिनट लग रहे हैं। वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। आदर्श नगर के मिठु कुमार, दिनेश साव, सुरेंद्र साव, सुधीर कुमार व अन्य ने डीएम से इसपर संज्ञान लेकर इसका स्थाई समाधान करने की गुहार लगायी है। ताकि, लोगों को जाम से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...