मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- सरैया। सरैया में जाम से निजात दिलाने की दिशा में पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाया। पुलिस ने पहले दिन एनएच 722, ब्लॉक रोड और जैतपुर मोड़ रोड पर यत्र तत्र खड़े वाहनों का चालान काटा। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष गरिमा ने पुलिस बल के साथ दोपहर से शाम तक सड़क पर अवैध रूप से खड़ी बाइक, कार व ऑटो चालक पर कार्रवाई करते हुए 74 हजार रुपये का चालान काटा। अपर थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि अवैध पार्किंग को लेकर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...